Sunday , Sept. 29, 2024, 2:56 a.m.
News thumbnail
World / Fri, 31 May 2024 India TV Hindi

जर्मनी के इस कदम से भयानक मोड़ ले सकती है रूस-यूक्रेन जंग, पुतिन पहले ही दे चुके हैं चेतावनी

Follow us on Image Source : FILE AP russia ukraine warकीव: जर्मनी की सरकार ने कहा है कि यूक्रेन रूस की तरफ से होने वाले हमलों के खिलाफ उसकी ओर से भेजे गए हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। जर्मन सरकार का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर उसकी और सहयोगी देशों की पूरी नजर है। जंग को लेकर यूक्रेन को सहयोग भी दिया जा रहा है। हाल में रूस ने खारकीव क्षेत्र, विशेष रूप से रूसी सीमा के निकट स्थित ठिकानों से हमले किए हैं जिसके बाद जर्मनी की प्रतिक्रिया सामने आई है।यूक्रेन के पास है खुद को बचाने का अधिकारजर्मन सरकार की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है, “हमारा मानना है कि यूक्रेन को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत इन हमलों से खुद को बचाने का अधिकार है।” बयान में कहा गया, “इसके लिए, वह (यूक्रेन) अपनी अंतरराष्ट्रीय कानूनी प्रतिबद्धताओं के अनुसार, हमारी ओर से दिए गए हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकता है।”बेल्जियम देगा एफ-16 लड़ाकू विमानयहां यह भी बता दें कि, बेल्जियम ने रूस से जंग लड़ रहे यूक्रेन को मदद देने का वादा किया है उसने अगले चार वर्षों में यूक्रेन को 30 एफ-16 लड़ाकू विमान देने की प्रतिबद्धता जताई है। इसे लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, ‘‘हम इसी साल युद्ध के मैदान में एफ-16 लड़ाकू विमान का उपयोग करेंगे और इस तरह से (जंग में) अपनी स्थिति मजबूत करेंगे।’’भड़क सकती है जंगभले ही यूक्रेन को अमेरिका समेत अन्य देशों से मदद मिल रही है लेकिन इसे लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही चेतावनी दे चुके हैं। हाल ही में उज्बेकिस्तान की यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने संवाददाताओं से कहा था कि अगर यूक्रेन ने पश्चिमी देशों की तरफ से उपलब्ध कराई गई लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग रूसी क्षेत्र पर हमला करने के लिए किया तो जंग और भड़क सकती है। उन्होंने नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) को चेतावनी दी थी कि ऐसी सूरत में उसे संभावित परिणामों को लेकर सजग रहना चाहिए। (एपी)यह भी पढ़ें:1 साल तक जिसे डेट करता रहा शख्स.... उससे शादी की तो 12 दिन बाद पत्नी निकली पुरुषLatest World News

Follow us on Image Source : FILE AP russia ukraine war

कीव: जर्मनी की सरकार ने कहा है कि यूक्रेन रूस की तरफ से होने वाले हमलों के खिलाफ उसकी ओर से भेजे गए हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। जर्मन सरकार का कहना है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर उसकी और सहयोगी देशों की पूरी नजर है। जंग को लेकर यूक्रेन को सहयोग भी दिया जा रहा है। हाल में रूस ने खारकीव क्षेत्र, विशेष रूप से रूसी सीमा के निकट स्थित ठिकानों से हमले किए हैं जिसके बाद जर्मनी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

यूक्रेन के पास है खुद को बचाने का अधिकार

जर्मन सरकार की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया है, “हमारा मानना है कि यूक्रेन को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत इन हमलों से खुद को बचाने का अधिकार है।” बयान में कहा गया, “इसके लिए, वह (यूक्रेन) अपनी अंतरराष्ट्रीय कानूनी प्रतिबद्धताओं के अनुसार, हमारी ओर से दिए गए हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकता है।”

बेल्जियम देगा एफ-16 लड़ाकू विमान

यहां यह भी बता दें कि, बेल्जियम ने रूस से जंग लड़ रहे यूक्रेन को मदद देने का वादा किया है उसने अगले चार वर्षों में यूक्रेन को 30 एफ-16 लड़ाकू विमान देने की प्रतिबद्धता जताई है। इसे लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, ‘‘हम इसी साल युद्ध के मैदान में एफ-16 लड़ाकू विमान का उपयोग करेंगे और इस तरह से (जंग में) अपनी स्थिति मजबूत करेंगे।’’

भड़क सकती है जंग

भले ही यूक्रेन को अमेरिका समेत अन्य देशों से मदद मिल रही है लेकिन इसे लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही चेतावनी दे चुके हैं। हाल ही में उज्बेकिस्तान की यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने संवाददाताओं से कहा था कि अगर यूक्रेन ने पश्चिमी देशों की तरफ से उपलब्ध कराई गई लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग रूसी क्षेत्र पर हमला करने के लिए किया तो जंग और भड़क सकती है। उन्होंने नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) को चेतावनी दी थी कि ऐसी सूरत में उसे संभावित परिणामों को लेकर सजग रहना चाहिए। (एपी)

यह भी पढ़ें:

1 साल तक जिसे डेट करता रहा शख्स.... उससे शादी की तो 12 दिन बाद पत्नी निकली पुरुष

Latest World News

logo

Stay informed with the latest news and updates from around India and the world.We bring you credible news, captivating stories, and valuable insights every day

©All Rights Reserved.